National

PM Cares Fund के नाम पर 60 लाख की ठगी,

PM Cares Fund की फर्जी वेबसाइट बनाकर कई लोगों ने मिलकर की 60 लाख की ठगी,

पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) नाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर 60 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में झारखंड के हजारीबाग साइबर सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर सेल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी बिहार से हुई है हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोशन कुमार और रोहित राज के रूप में की गई है।

पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस. ने बताया कि रोशन कुमार मुजफ्फरपुर से और रोहित राज बिहार के रहने वाले हैं इस मामले मे चार आरोपी पहले गिरफ्तार हुए थे। और कई लोग इस मामले मे शामिल होंगे ऐसी संभावना हैं जाँच चल रही हैं।

आरोपियों से 2 लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने कहा कि रोशन कुमार ने वेबसाइट बनाने का काम किया है। रोशन कुमार ने अब तक करीब दो दर्जन ऐसे फर्जी वेबसाइट बनाया है, जिसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से दो लैपटॉप, 8 एटीएम, चेकबुक, बैंक पासबुक और पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।