अमरनाथ झा छात्रावास के कमरे में घुसा सांप
अमरनाथ झा छात्रावास के कमरे में घुसा सांप
प्रयागराज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अमरनाथ झा छात्रावास के कक्ष संख्या 10 में सुबह एक सांप घुस आया कक्ष के निवासी छात्र ने मौका रहते देख लिया और वार्डन प्रोफेसर जे एन त्रिपाठी को तत्काल सूचित किया कुछ ही देर में छात्रावास के वार्डन और अधीक्षक छात्रावास पहुंचे। सांप की सूचना पाकर प्रोफेसर एन बी सिंह भी पहुंचे और उसे साँप को पकड़कर छात्रावास के अंतवासियों को भयमुक्त किया प्रोफेसर एन बी सिंह ने बताया कि यह सांप धामिन प्रजाति का है और ये जहरीला नहीं होता है। बारिश के मौसम में अक्सर ये छोटे चूहे और मेंढक जैसे जानवरों को शिकार करने की खोज में मानव इलाकों में चला आता है प्रोफेसर एन बी सिंह ने इसे पकड़ कर वापस गंगा कछार की ओर छोड़ वन्यजीवों की रक्षा की।