Prayagraj

अमरनाथ झा छात्रावास के कमरे में घुसा सांप


  अमरनाथ झा छात्रावास के कमरे में घुसा सांप

प्रयागराज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अमरनाथ झा छात्रावास के कक्ष संख्या 10 में सुबह एक सांप घुस आया कक्ष के निवासी छात्र ने मौका रहते देख लिया और वार्डन  प्रोफेसर जे एन त्रिपाठी को तत्काल सूचित किया कुछ ही देर में छात्रावास के वार्डन और अधीक्षक छात्रावास पहुंचे। सांप की सूचना पाकर प्रोफेसर एन बी सिंह भी पहुंचे और उसे साँप को पकड़कर छात्रावास के अंतवासियों को भयमुक्त किया प्रोफेसर एन बी सिंह ने बताया कि यह सांप धामिन प्रजाति का है और ये जहरीला नहीं होता है। बारिश के मौसम में अक्सर ये छोटे चूहे और मेंढक जैसे जानवरों को शिकार करने की खोज में मानव इलाकों में चला आता है प्रोफेसर एन बी सिंह ने इसे पकड़ कर वापस गंगा कछार  की ओर छोड़ वन्यजीवों की रक्षा की।

%d bloggers like this: