इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन में हुआ फेरबदल, DSW का किया बदलाव
प्रयागराज:पूर्व का आक्सफोर्ड कहा जाने वाला इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय प्रशासन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। अधिष्ठाता विद्यार्थी कल्याण प्रोफेसर के० पी० सिंह को हटाकर नए अधिष्ठाता विद्यार्थी कल्याण प्रोफेसर शिव मोहन प्रसाद को बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार यह बदलाव छात्रों के बीच छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया में देरी और लापरवाही के कारण प्रोफेसर केपी सिंह को लेकर भारी असंतोष था। इसी मामले को लेकर छात्र राजनीतिक गुटों ने आंदोलन की तैयारी भी शुरू कर दी थी। जिसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने बैठक के बाद ये निर्णय लिया और प्रोफेसर शिव मोहन प्रसाद को नया अधिष्ठाता विद्यार्थी कल्याण नियुक्त किया गया। प्रोफेसर प्रसाद ने सोमवार को शाम लगभग तीन बजे पदभार ग्रहण कर लिया।
प्रोफेसर प्रसाद सन् 2009 से ही आटा के महासचिव के रुप में कार्य कर चुके हैं इसके अलावा सहायक अधिष्ठाता विद्यार्थी कल्याण के रुप में भी कार्य कर चुके हैं। सूत्रों के अनुसार इन्हे इनकी अच्छे प्रशासनिक क्षमता और प्रभावी निर्णय लेने में कुशलता के कारण यह जिम्मेदारी सौंपी गई।
विश्वविद्यालय के वनस्पति विभाग में कार्यरत प्रोफेसर प्रसाद नाम उत्कृष्ट वैज्ञानिकों में भी शुमार है। इन्होंने अपनी उच्च शिक्षा और शोध कार्य बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से पूर्ण किया है। साथ ही इस समय इनके अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं ने लगभग दो सौ से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं और कई राष्ट्रीय विज्ञान अकादमियों के फेलो भी हैं।
सोमवार को पदभार ग्रहण करने के पश्चात कई छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया साथ है साथ ही विभिन्न शिक्षकों के बधाई सन्देश भी सोशल मीडिया पर दिखते रहे।