स्टेशन परिसर में लगाया गया KIOSK सेंटर
स्टेशन परिसर में लगाया गया KIOSK सेंटर
संत कबीर नगर: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर लक्ष्मीकान्त शुक्ल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार तथा स्टेशन मास्टर के समन्वय से खलीलाबाद जंक्शन पर KIOSK सेंटर स्थापित किया गया। न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दिनाँक 02.10.2021 से 14.11.2021 तक सम्पूर्ण भारत में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ मनाया जा रहा है, जिसमें संगोष्ठी,शिविर, घर-घर जाकर पाम्प्लेट्स के माध्यम से आम जनता को निःशुल्क कानूनी सहायता एवं और विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है। इसी महोत्सव के क्रम इस KIOSK सेंटर की स्थापना की गई है। इस KIOSK टेबल के जरिये यात्रीगणों को उनके विधिक अधिकारों तथा लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस सेंटर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तरफ से पराविधिक स्वयं सेवक मौजूद रहेंगे जो आगुन्तकों को विधिक सेवा से संबंधित पाम्प्लेट्स उपलब्ध करवाते हुए किसी भी प्रकार की विधिक सहायता भी उपलब्ध करवायेंगे। इस अवसर पर स्टेशन मास्टर, सहायक स्टेशन मास्टर,चौकी प्रभारी रेलवे पुलिस फोर्स, कार्यालय सहायक आर. भवन चौधरी, पराविधिक स्वयं सेवक स्वरेंद्र, मनीष एवं नीरज समेत तमाम रेलवे पुलिस फोर्स के कर्मचारी एवं यात्रीगण मौजूद रहे।
@arvind rai &team thenews24×7.com