आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने छठ पूजा पर किया प्रसाद वितरण
आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने छठ पूजा पर किया प्रसाद वितरण
संत कबीर नगर संवाददाता आस्था एवं विश्वास के पावन पर्व पर छठ पूजा के अवसर पर विधानसभा 312 मेहदावल विधानसभा के आम आदमी पार्टी के कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू भावी विधायक प्रत्याशी/ प्रभारी (312 मेंहदावल विधानसभा) श्री अंबिका राय द्वारा मां काली के प्रांगण में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इसमें उन्होंने व्रतियों एवं उपस्थित जनसमूह को आम आदमी पार्टी की नीतियों एवं विचारों से अवगत कराया साथ ही उनसे आशीर्वाद लेकर प्रसाद वितरण किया लोगों ने इनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना एवं उनके विचारों से ओत-प्रोत होकर सहयोग देने की बात कही अंबिका राय व उनके समर्थकों ने ब्रह्म बेला से ही घाट पर आये सभी श्रद्धालुओं की सेवा-सत्कार शुरू कर दिया अब की बार आप की सरकार के बैनर तले सभी कार्यकर्ताओं नें लोगों की मदद की और शांतिपूर्वक व सुव्यवस्थित ढंग से छठ पूजा संपन्न हुआ। भगवान भास्कर को व्रतियों ने सुबह का अर्घ देकर अपना व्रत पूर्ण किया और परिवार तथा समाज की मंगल कामना के लिए भगवान सूर्य,छठ मैया और माँ काली का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विनोद राय सुरेंद्र राय राहुल रतन राय मनोज राय रामदेव रिंटू, पवन, कैलाश, सुरेश, रमेश सहित क्षेत्र के बहुत से लोग उपस्थित थे।
Arvind rai & team thenews24×7.com