Rohit sharma/Rajiv gandhi khel ratan award 2020
BCCI nominates Rohit Sharma for the Rajiv Gandhi khel Ratan Award 2020.
बीसीसीआई ने विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड 2020 के लिए नामांकित किया हैं। गत वर्षों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने ये कदम उठाया है। पिछले वर्ष हुए विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा ने पाँच शतक लगाकर रिकॉर्ड कायम किया हैं। रोहित शर्मा तीन दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज हैं।। हाल ही में रोहित शर्मा ने कोरोंना महामारी संकट में आगे बढकर पीएम केयर फंड में मदद की।रोहित शर्मा की वनडे रैंकिंग दूसरी हैं तथा उन्हें आईपीएल का सबसे सफल कप्तान माना जाता हैं।