टेलिस्कोप से सूरज की अब तक की सबसे साफ तस्वीर
लीबनिज इंस्टीट्यूट फॉर सोलर फीजिक्स (KIS) के वैज्ञानिकों ने इस GREGOR telescope के लेंस को फिर से डिजाइन कर दिया है। इस टेलीस्कोप की मदद से सूरज की ऐसी तस्वीरें खींची जा सकेंगी जैसे उसे 48 किमी की दूरी से देखा जा रहा हो ।
साइंटिस्ट्स ने बताया है कि इन तस्वीरों का छोटा का कण भी करीब 865000 मील के व्यास का है।
परियोजना का नेतृत्व करने वाली डॉक्टर लूसिया क्लेइंट ने कहा है, “यह बहुत ही रोमांचक और ज्यादा चुनौतिपूर्ण प्रॉजेक्ट है। हमने एक साल में टेलीस्कोप की मशीनों, लेंस और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों को बदला है ताकि इन तस्वीरों को लिया जा सके”। वैज्ञानिकों का काम कोरोना वायरस की वजह से रुक गया था लेकिन जब जुलाई में स्पेन फिर से खुल गया है।
सूरज के इस अध्ययन से अब वैज्ञानिक को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि किस तरह से उपग्रहों को सूरज से बचाना है।