TechnologyWorld News

टेलिस्कोप से सूरज की अब तक की सबसे साफ तस्‍वीर

sun image

टेलिस्कोप से खींची गई सूरज की अब तक की सबसे साफ तस्‍वीर सामने आई। इन सारी तस्‍वीरों की मदद से वैज्ञानिक सूरज के मैगनेटिक क्षेत्र, एटमॉस्फेरिक डिस्टर्बेंस, सोलर फ्लेम्स, सन स्पॉट  का अध्‍ययन कर पाएंगे।

sun image

स्‍पेन में अंतर‍िक्ष में जो नजर रखते हैं उन जर्मनी के वैज्ञानिकों ने GREGOR TELESCOPE से सूरज की ये हाई रेज्यूलेशन वाली तस्‍वीरें खीचीं हैं।

लीबनिज इंस्टीट्यूट फॉर सोलर फीजिक्स (KIS) के वैज्ञानिकों ने इस GREGOR telescope के लेंस को फिर से डिजाइन कर दिया है। इस टेलीस्‍कोप की मदद से सूरज की ऐसी तस्‍वीरें खींची जा सकेंगी जैसे उसे 48 किमी की दूरी से देखा जा रहा हो ।

sun image

साइंटिस्ट्स ने बताया है कि इन तस्वीरों का छोटा का कण भी करीब 865000 मील के व्यास का है।

sun image

परियोजना का नेतृत्‍व करने वाली डॉक्‍टर लूसिया क्‍लेइंट ने कहा है, “यह बहुत ही रोमांचक और‍ ज्यादा चुनौतिपूर्ण प्रॉजेक्‍ट है। हमने एक साल में टेलीस्‍कोप की मशीनों, लेंस और अन्‍य इलेक्‍ट्रानिक उपकरणों को बदला है ताकि इन तस्‍वीरों को लिया जा सके”। वैज्ञानिकों का काम कोरोना वायरस की वजह से रुक गया था लेकिन जब जुलाई में स्‍पेन फिर से खुल गया है।

सूरज के इस अध्‍ययन से अब वैज्ञानिक को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि क‍िस तरह से उपग्रहों को सूरज से बचाना है।

 

%d bloggers like this: