गूगल का आने वाला verified calls feature, मिलेगी Truecaller को टक्कर
अपने आने वाले Verified calls feature से अब Google बताएगा, आपको कॉल करने वाला कौन है, अब Truecaller को मिलेगी बड़ी टक्कर गूगल के इस फीचर से।
मंगलवार को गूगल ने android device पर फोन app में एक नई सुविधा Verified Calls की घोषणा की. इसी ऐप की मदद के जरिए आपको पता चल जाएगा कि कॉल किसने करा है।
धोखाधड़ी भारत और दुनिया के कई हिस्सों में एक बड़ी गंभीर समस्या है Verified calls उस से निपटने के लिए कॉल करने वाले की पहचान दिखाएगी । इस फीचर को पहले भारत, ब्राजील, मैक्सिको, स्पेन और अमेरिका में जारी किया जा रहा है बाद में दुनिया के अन्य हिस्सों में भी इसे जारी किया जाएगा।
Google ने अपने blogpost में लिखा है कि spam और spam call भारत में भी एक बड़ी समस्या है.
और यूजर्स को इसका काफी फायदा मिलेगा. business का Verified बैच भी गूगल की ओर से वेरीफाइ किए गए नंबरों पर नजर आएगा. किसी तरह के बिजनस कॉल आने पर यूजर्स को नजर जाएगा कि कौन और क्यों कॉल किया जा कर रहा है.