कंपनी ने किया Vodafone-Idea का नया ब्रांड लॉन्च अब हुआ VI
Vodafone-Idea ने नया ब्रांड नेम VI लॉन्च किया है। दोनों ही कंपनियां इसी ब्रांड नेम से भारत में बिजनेस करेंगी।
एक इवेंट में VI ब्रांड नेम के अलावा नया लोगो भी पेश किया गया है, 4G सहित 5G पर भी होगा फोकस ।
V से Vodafone, I से Idea. मर्ज़र के बाद भी दोनों कंपनियां अभी तक अपने अपने नाम से ही काम कर रही थीं, लेकिन अब इस चीज m बदलाव देखने को मिल सकता है।
“मर्जर के बाद से देश भर में 4G की कवरेज पहले से डबल हो गई है” कंपनी ने कहा है। कंपनी ने नए प्लान्स का ऐलान नहीं किया है अभी तक। सीईओ ने कहा है कि कंपनी नेटवर्क टेक्नॉलजी में निवेश करती रहेगी।
कंपनी ने VI ब्रांड के साथ साथ एक नई वेबसाइट भी लॉन्च की है और सरप्राइज ऑफर भी ऐलान किया है. नई वेबसाइट www.myvi.in होगी ।
VI App
My Vodafone app का नाम गूगल स्टोर और ऐपल प्ले स्टोर पर Vi App के नाम से हो गया है। अगर आप वोडाफोन यूजर्स हैं तो ऐप को अपडेट कर सकते हैं.