Uncategorized

आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव की तैयारिया तेज की, कार्यकर्ताओं को सौंपा गया प्रभार!*

 

संत कबीर नगर – दिल्ली और पंजाब में मिली शानदार जीत और कार्यों की बदौलत आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है।
आज दिनांक 15/02/2023, दिन बुधवार को जिला कार्यकारिणी द्वारा नगर पंचायत बखिरा, मेंहदावल, बेलहर और धर्मसिंहवा में निकाय चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी अबू जंदल द्वारा की गई।
कार्यक्रम का क्रियान्वयन जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव एवं संचालन जिला महासचिव आलोक श्रीवास्तव ने किया।
जिला प्रभारी अबू जिंदल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की हमारी सरकार ने दिल्ली और पंजाब में अभूतपूर्व कार्य किया है, जिससे अन्य राज्यो में जनता हमे आशापूर्ण निगाह से देख रही है। हमे जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने की जरूरत है।
जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने कहा की कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ की हड्डी होती है। कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर पार्टी की उपलब्धियों को बता कर जनता का विश्वाश जीतना ही हमारी असल जीत होगी।
वहीं जिला महासचिव आलोक श्रीवास्तव ने कहा की स्वच्छ राजनीति की पक्षधर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही है। हमारे कार्यकर्ताओं की बदौलत हम इस बार उत्तर प्रदेश में चुनाव जीत कर निकाय चुनाव में परचम लहराने जा रहे हैं।
पूर्वांचल प्रांत अनुशासन समिति सदस्य अंबिका राय ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, खाद -पानी, किसान, नौजवान, रोजगार और विकास पर लड़ेंगे।
नगर पंचायतों में बखिरा का प्रभार अब्दुल रहमान को, मेंहदावल का प्रभार रविन्द्र नाथ मिश्र, उपप्रभार आशीष गुप्ता को, बेलहर नगर पंचायत का प्रभार सूर्य कांत राय व उपप्रभार बैजनाथ यादव तथा धर्मसिंहवा नगर पंचायत का प्रभार अमरपाल पांडेय को दिया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरपाल पांडेय, सौम्येन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, ब्रह्मदेव सिंह, आबिद अली फिरदौसी, विश्वमूर्ति त्रिपाठी, राम निवास मौर्य, अबु जंदल खान, आलोक श्रीवास्तव, अंबिका राय, फिरोज़ खान, तीरथ अग्रहरी, हरिशंकर पाण्डेय, राघवेंद्र दूबे, राम उजागिर, दिलीप कुमार, सतीश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।