Uncategorized

जंगल गायघाट में आग ने मचाई तबाही

संत कबीर नगर
संत कबीर नगर के तहसील खलीलाबाद अन्तर्गत ग्रामसभा बालूशासन के राजस्व गांव जंगल गायघाट गायघाट में आग ने तांडव मचाया।
बताते चलें कि यह वही क्षेत्र है जहां कुछ महीने पहले वायुसेना का फ्यूल टैंक गिरा था , इसी क्षेत्र में भीषण आग लग जाने के कारण छोटी मोटी झाड़ियां एवं जंगल के पेड़ पौधों काफी मात्रा में जल गए। आग का तांडव इतना तेज था कि उस पर काबू पाना कठिन हो रहा था । लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम एवं ग्राम वासियों के अथक परिश्रम से आग पर काबू पा लिया गया जिससे किसानों की फसल सुरक्षित रही। समय पर फायर ब्रिगेड की टीम न पहुंचती तो काफी जान माल की हानि होती।
इस मौके पर फायर ब्रिगेड टीम के अलावा ,ग्रामवासी ,वनरक्षक, बघौली चौकी प्रभारी हमराहियों के साथ एवं राजस्व कर्मी उपस्थित थे।