ध्वज फहराने संबंधी कुछ नियम एवं सावधानियां
- आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में दिनांक 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर ऊपर तिरंगा फहराया जा रहा है इसके लिए कुछ नियम व सावधानियां हैं जिसको जानना अति आवश्यक है। ।। 1।। देश की झंडा संहिता के अनुसार तिरंगा झंडा कटा फटा ना हो। ।। 2।। ध्वज दंड सीधा और मजबूत हो। ।। 3 ।।राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय उसके रंग का ध्यान रखा जाए केसरिया रंग ऊपर हो। ।। 4।। ध्वज सम्मान की स्थिति में हो झुका हुआ ना हो। ।। 5।। राष्ट्रीय ध्वज के साथ अन्य कोई ध्वज बराबर ऊंचाई पर अथवा राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर न हो। ।। 6।। किसी भी प्रकार की फूल माला या प्रतीक चिन्ह सा राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर अथवा ध्वज दंड पर न हो। ।। 7 ।।ध्वज पर अन्य कुछ लिखा या छपा नहीं होना चाहिए ।।8 ।।ध्वज फहराने के बाद घर को समेटकर सम्मान के साथ संभाल कर घर पर ही रखें इसी इधर-उधर सड़कों पर या कचरा में न फेंके। ।। 9 ।। ध्वज क्षतिग्रस्त अथवा कट कट जाए तो पूरे सम्मान के साथ निदान करें। ।। 10।। झंडे का आकार आयताकार होना चाहिए इसकी लंबाई और चौड़ाई के अनुपात में3 अनुपात 2 होना चाहिए। ।। 11।। झंडे को कभी पानी में नहीं डुबाना चाहिए झंडे के किसी भी भाग को जलाने नुकसान पहुंचाने के अलावा मौखिक या शाब्दिक तौर पर इसका अपमान करने पर 3 साल तक जेल या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। इन नियमों का सावधानी पूर्वक पालन करें।🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳