प्रयागराजNational

डॉ० ओंकारनाथ तिवारी की प्रस्तुति सर्वश्रेष्ठ के लिए पुरस्कृत

          Dr.Omkarnath Tiwari

प्रयागराज अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉo ओंकारनाथ तिवारी को इटली के रोम में आयोजित नवीकरणीय एवं धरणीय ऊर्जा के दूसरी अंतर्राष्ट्रीय गोष्ठी में दिए गए अभिभाषण को सर्वश्रेष्ठ होने पर पुरस्कृत किया गया।
इस संगोष्ठी में विश्व भर के प्रमुख वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। गोष्ठी में डॉo तिवारी ने ऑक्सीलिटोरिया शैवाल की उपयोगिता और कृषि क्षेत्र में उसकी भूमिका से संबंधित अपना पक्ष रखा। मूलतः जौनपुर जिले के निवासी डॉo तिवारी द्वारा कृषि क्षेत्र में शैवालों के संबंधित उत्कृष्ठ अनुसंधान से संबंधित अनेकों शोध पत्र पहले ही अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में छप चुके हैं। इन्होंने कुछ वर्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में भी अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।डॉo तिवारी की इस उपलब्धि से भारत का मान अंतराष्ट्रीय स्तर पर और बढ़ा है। डॉo तिवारी को कई प्रोफ़ेसर और वरिष्ठ वैज्ञानिको ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे बधाई दी।

%d bloggers like this: