अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान
अमेरिका में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए जनसभाओं के माध्यम से धुंआधार प्रचार में जुटे हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को अंतिम मतदान से पहले लगभग 9 करोड़ अमेरिकी लोगों ने पहले ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बाकी के बचे दो दिनों के लिए अपने प्रचार अभियान को धार दी, वहीं डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने अमेरिका में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ट्रंप को निशाने पर लिया.
इस बीच अमेरिका में शनिवार को पहले मतदान करने के अधिकार के तहत 9 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि मंगलवार को होने वाले मतदान से पूर्व इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं का वोटिंग में हिस्सा लेना बताता है कि वे अपने स्वास्थ्य को लेकर बड़े सचेत हैं.
ओपिनियन पोल की मानें, तो डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंदी जो बिडेन से पीछे हैं, लेकिन अंतिम मुहर राज्यों को लगानी है. मतदाताओं का कहना है कि कोरोना संक्रमण उनके लिए मुख्य चिंता का विषय है.सोर्स डी डी न्यूज