World News

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव:अब तक 9 करोड़ नागरिकों ने अर्ली वोटिंग के तहत अपने मताधिकार का किया प्रयोग

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल होने वाले अंतिम मतदान से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन चुनावी रैलियों को संबोधित करने में जुटें है।

 

तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब तक 9 करोड़ अमेरिकी नागरिक अर्ली वोटिंग के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं । ट्रंप और बाइडेन के बीच कोविड-19 को लेकर घमासान जारी है।

रविवार को राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने लोवा में किसानों को संबोधित किया। ट्रंप ने डब्यूक में भी एक रैली की जहां उन्होंने आयोवा के किसानों के उत्थान के लिए उठाए गए कई कदमों को दोहराया। उन्होंने वहां के लोगों से अमेरिका को दोबारा महान बनाने का आह्वान किया।

वहीं बाइडेन ने नेशनल ओपिनियन पोल में कोरोनो वायरस महामारी के मुद्दे को लेकर लगातार बढ़त बनाए रखी है।

सोर्स डी डी न्यूज

%d bloggers like this: