World News

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच न्यूयॉर्क में पब्लिक स्कूल बंद करने का आदेश

अमेरिका में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच न्यूयॉर्क में पब्लिक स्कूल बंद करने का आदेश, जबकि अस्पतालों में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना मरीज़ भर्ती, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, ट्रंप प्रशासन की ओर से अपनी हार स्वीकार नहीं करने से कोरोना के ख़िलाफ लड़ाई में हो रही है देर।

 

न्यूयॉर्क में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षाओं को बंद करने का फैसला किया है ।19 नवंबर से ये नए प्रतिबंध लागू हो जाएँगे । न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने इस बात की घोषणा ट्विटर पर की। उन्होने कहा की। दर्जनों राज्यों ने हाल के दिनों में शटडाउन के उपायों को लागू किया है ताकि सर्दियों में नए कोरोना संक्रमण की एक अभूतपूर्व मामलो को आने को रोका जा सके. गौरतलब है कि  न्यूयॉर्क में अकेले कोविड -19 के 6 लाख 11 हजार से अधिक मामले हैं   इन मामलो को मिलाकर अमेरिका में कुल संक्रमितो की संख्या 1 करोड़ 18 लाख को पार कर गई है. उधर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, ट्रंप प्रशासन की ओर से अपनी हार स्वीकार नहीं करने से कोरोना के ख़िलाफ लड़ाई में देर हो रही है।सोर्स डी डी न्यूज