चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में 6.8 की तीव्रता के भूकंप में 46 लोग मारे गए
चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में 6.8 की तीव्रता के भूकंप में 46 लोग मारे गए हैं और 50 घायल हुए हैं। 16 लोग लापता हैं
नज़दीकी शहर मेनयांग, और मेशान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अतिरिक्त युन्नान, शांझी और गिजोउ प्रांतों में भी झटके महसूस किए गए। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने राहत और बचाव कार्य तेज करने के आदेश दिए हैं। राहत कार्य में ड्रोन और उपग्रहों की मदद ली जा रही है।
भूकंप के झटके सिचुआन में लुडिंग शहर में कल लगभग एक बजे महसूस किए गए। भूकंप का लगभग साढे तीन लाख लोगों पर असर पड़ा है। भूकंप से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चेंगदू में अधिकारियों ने बृहस्पतिवार शाम से लॉकडाउन लागू किया है और लोगों से घरों में रहने को कहा है। सोशल मीडिया पर स्थानीय निवासी कोविड से जुडे कड़े नियमों की आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अधिकारी क्वारंटीन में रह रहे मरीजों को आपातस्थिति में घर से निकलने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।सोर्सddnews