World News

अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में यूक्रेन संघर्ष को लेकर रूस की कड़ी आलोचना की

अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में यूक्रेन से जारी संघर्ष को लेकर रूस की कडी आलोचना की है। अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि रूस तनाव कम नहीं करना चाहता बल्कि उसे बढा रहा है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को ध्‍वस्‍त किया जा रहा है। श्री ब्लिंकन ने यह भी कहा कि परिषद के हर सदस्य को यह स्‍पष्‍ट संदेश देना चाहिए कि रूस परमाणु हथियारों की धमकी देना तुरंत बंद करे।

 

अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में यूक्रेन से जारी संघर्ष को लेकर रूस की कडी आलोचना की है। अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि रूस तनाव कम नहीं करना चाहता बल्कि उसे बढा रहा है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को ध्‍वस्‍त किया जा रहा है। श्री ब्लिंकन ने यह भी कहा कि परिषद के हर सदस्य को यह स्‍पष्‍ट संदेश देना चाहिए कि रूस परमाणु हथियारों की धमकी देना तुरंत बंद करे।

इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरेस ने अपने प्रारम्भिक भाषण में कहा कि यूक्रेन का नवीनतम घटनाक्रम खतरनाक और परेशान करने वाला है।

दूसरी ओर, संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ ने कहा कि यूक्रेन एक अधिनायकवादी देश बन गया है। श्री लावरोफ ने संघर्ष को लम्बा खींचने के लिए पश्चिमी देशों के सैन्य समर्थन को भी जिम्मेदार ठहराया।सोर्सddnews