Sant kabir nagar

पुलवामा शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि

संत कबीर नगर

लिखा है जो लहू से वह हलफनामा नहीं भूला।

मोहब्बत याद है लेकिन पुलवामा नहीं भूला।।

14 नवंबर सन 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए मां भारती के वीर जवानों को और उनके शौर्य एवं बलिदान को याद करते हुए सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति नौजवानों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

संत कबीर नगर के बालू शासन के रहने वाले अरविंद राय एवं पंडित त्रिवेणी पांडे के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं द्वारा 14 नवंबर सन 2019 को शहीद हुए 40 वीर शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। लोगों द्वारा कैंडल मार्च  निकालकर वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली देकर ईश्वर से प्रार्थना की गई की ऐसी कायराना हरकत भविष्य में कभी ना हो। इस अवसर पर बलवंत राय ,जसवंत , सुंदर पांडे रामविलास, गुरदास ,।रमेश सहित अनेक ग्राम वासी उपस्थित थे