Sant kabir nagar

बेलहर बाजार मे राम जानकी मंदिर में चल रहे श्री राम कथा के सातवें दिन

बेलहर बाजार मे राम जानकी मंदिर में चल रहे श्री राम कथा के सातवें दिन कथा व्यास आचार्य धनजंय महाराज द्वारा श्री राम विवाह देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु

आपको बता दें नगर पंचायत बेलहर कला में रहे नौ दिवशीय श्री राम कथा के पाचवे दिन आचार्य धनन्जय महाराज ने श्रीराम कथा में राम-सीता विवाह के प्रसंग से भक्तों को रसपान कराया। वही पुष्प वर्षा के बीच राम-सीता विवाह का मंचन हुआ। जिसे देख भक्तों के जयकारे से माहौल गूंज उठा। धनंजय महाराज ने बताया कि राम विवाह एक आदर्श विवाह है। तुलसीदास ने राजा दशरथ, राजा जनक, राम सीता की तुलना करते हुए बताया कि ऐसा समधी, ऐसा नगर, ऐसा दुल्हा ऐसी दुल्हन की तुलना तीनों लोकों में कोई बराबरी नहीं हो सकती। उन्होंने बताया कि सीता और राम का एक होना आस्था और विश्वास का एक होना है। इस मौके पर राम-सीता विवाह की सजीव झांकी सजाई गयी, जो आकर्षण का केन्द्र बनी रही।।

http://thenews24x7.com

%d bloggers like this: