21 सितम्बर से खुलने जा रहे 9वीं और12वीं क्लास के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
21 सितम्बर से खुलने जा रहे 9वीं और12वीं क्लास के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, “स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वैच्छिक आधार पर 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए आंशिक रूप से स्कूलों को खोलने के लिए एसओपी जारी किया है।”
एसओपी में यह कहा गया है कि 9वीं, 12वीं के छात्रों को स्कूल में शिक्षकों से पढ़ाई से संबंधित बात करने के लिए जाने से पहले अपने माता-पिता से लिखित सहमति लेनी होगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से एसओपी इस प्रकार हैं-
-जहां तक हो सके शारीरिक दूरी कम से कम 6 फीट बनाए रखें।
-आवश्यक तौर पर फेस कवर या मास्क लगाना होगा।
-लगातार साबुन से (40-60 सेकेंड्स तक) हाथ धोते रहें, अगर साफ दिखे तब भी।
-एल्कोहल वाले हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें।
-थूकने पर सख्त मनाही होगी
-आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने और उसे इस्तेमाल करने की सलाह दी जा सकती है।
-खुद की मॉनिटरिंग करें और बीमार पड़ने पर फौरन उसकी रिपोर्ट करें।
-विद्यार्थियों के बीच नोटबुक, पेन/पेंसिल, पानी की बोतलें आदि साझा करने, प्रार्थना सभा और खेलकूद आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी।
-केवल बिना लक्षण वाले छात्रों को ही विद्यालय परिसर में अनुमति।
-दो कुर्सियों, डेस्कों के बीच छह फुट की दूरी हो तथा शिक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्होंने स्वयं और विद्यार्थियों ने मास्क लगा रखा है।