Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश के ऊना की एक फैक्ट्री में हुआ दुखद हादसा

हिमाचल प्रदेश के उना के बथू औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट, फैक्ट्री में विस्फोट होने से लगभग 6 श्रमिकों की मौत हो गई और लगभग 12 लोग झुलस गए, उन्हें उना के एक अस्पताल में लाया गया।

हिमाचल प्रदेश के उना के बथू औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर प्रधानमंत्री ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा कि हिमाचल प्रदेश के ऊना की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है। जिन लोगों को इसमें अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।