National

पीएम मोदी ने रक्षा मंत्रालय के पोस्ट-बजट वेबिनार ‘डिफेंस-कॉल टू एक्शन’ को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बजट के बाद के वेबिनार ‘डिफेंस-कॉल टू एक्शन’ में उद्घाटन भाषण दिया। पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ वर्षों से भारत अपने रक्षा क्षेत्र में जिस आत्मनिर्भरता पर बल दे रहा है, उसका कमिटमेंट आपको इस वर्ष के बजट में भी दिखेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘रक्षा में आत्मनिर्भरता- कॉल टू एक्शन’ विषय पर एक वेबिनार को संबोधित किया। इस अवसर पर पर पीएम ने कहा कि इस साल के बजट में देश के भीतर रिसर्च, डिज़ाइन और डवलपमेंट से लेकर मैन्युफेक्चरिंग तक का एक वाइब्रेंट इकोसिस्टम विकसित करने का ब्लूप्रिंट है। रक्षा बजट में लगभग 70% सिर्फ घरेलू उद्योग के लिए रखा गया है। उन्होंने कहा कि गुलामी के कालखंड में भी और आजादी के तुरंत बाद भी हमारी डिफेंस मैन्यूफेक्चरिंग की ताकत बहुत थी, दूसरे विश्व युद्ध में भारत में बने हथियारों ने बड़ी भूमिका निभाई हांलाकि बाद के वर्षों में हमारी ताकत कमजोर होती गई लेकिन सरकार के मेक इन इंडिया को दिए प्रोत्साहन के परिणामों के तहत पिछले 7 सालों में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए 350 से भी अधिक, नए इंडस्ट्रियल लाइसेंस इश्यू किए जा चुके हैं। जबकि 2001 से 2014 के चौदह वर्षों में सिर्फ 200 लाइसेंस जारी किए गए थे वहीं उन्होंने कहा कि जब पूरी निष्ठा के साथ संकल्प लेकर हम आगे बढ़ते हैं तो इसके सुखद परिणाम आते हैं, इसका एक बेहतरीन उदाहरण हमारी ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां हैं।

%d bloggers like this: