National

भारत ने शंघाई सहयोग संगठन के देशों के बीच आर्थिक और व्‍यापार सहयोग को मजबूत करने का आह्वान किया

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शंघाई सहयोग संगठन के देशों से अनुरोध किया है कि अपनी आर्थिक शक्ति का उपयोग करे और क्षेत्र में व्‍यापार और निवेश बढ़ाने में साझेदारी के अवसरों का पता लगाए.

 

पीयूष गोयल बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से संगठन के विदेश व्‍यापार मंत्रियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्‍होंने कहा कि संगठन के सदस्‍य देशों के बीच व्‍यापार और निवेश में बढोतरी के लिए वापसी सहयोग जारी रहना चाहिए जिससे कोविड-19 महामारी के बाद आर्थिक मंदी से उबरने में महत्‍वपूर्ण मदद मिलेगी.

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार गोयल ने कहा कि विश्‍व के बारे में प्रत्‍येक राष्‍ट्र की अवधारणा उसकी सभ्‍यता और दर्शन की परंपराओं पर आधारित होती है और भारत का प्रचीन ज्ञान समूचे विश्‍व को एक परिवार यानी वसुधैव कुटुम्‍बकम मानता है. वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी बैठक में अपने विचार रखे.

इस बैठक में संघाई सहयोग संगठन के महासचिव तथा किरगिस्‍तान, कजाकिस्‍तान, पाकिस्‍तान, रूस, ताजिकिस्‍तान और उज्‍़बेकिस्‍तान के मंत्रियों ने भाग लिया.सोर्स डी डी न्यूज