IndiaNational

भारत की इकोनॉमी में गिरावट, इस साल 10.5% गिरेगी: Fitch Ratings

फिच रेटिंग एजेंसी का अनुमान इस साल 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 10.5 फीसदी की भारी गिरावट आ सकती है. जीडीपी ग्रो​थ -10.5 फीसदी हो सकती है

भारत की इकोनॉमी में कोरोना के इस संकट की वजह से ये गिरावट आई है। जून क्वार्टर की ​जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट आई।

भारत के आधुनिक इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट थी. मार्च में लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था में यह भारी गिरावट आई है।

फिच ने बोला है, “इकोनॉमी के फिर से खुलने के बाद अक्टूबर से दिसंबर की तीसरी क्वार्टर में जीडीपी में सुधार होना चाहिए, लेकिन सुधार की गति धीमी होगी ।”

पहले क्वार्टर में रियल जीडीपी 26.90 लाख करोड़ रुपये की रही थी, पिछले वर्ष की इसी टाइम में यह 35.35 लाख करोड़ रुपये की थी. जीडीपी में इस तरह 23.9 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले साल इस समय में भारत की जीडीपी में 5.2 फीसदी की बढ़त हुई थी।

GDP आर्थिक तरक्की और ग्रोथ मापते हैं। अर्थव्यवस्था मजबूत होती है देश की और बेरोजगारी कम रहती है. काम को बढ़ाने के लिए और मांग को पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों की भर्ती कराई जाती है जब जीडीपी सही होती है।

%d bloggers like this: