हीर खान गिरफ्तार । क्या मां सीता के बारे में गलत बोलना ही सेक्युलर होना है
आज ट्विटर पर सुबह से एक ट्रेंड चल रहा था, #ArrestHeerKhan,।
जब हमने इसकी पड़ताल किया तब पता चला कि ये मां सीता और हिंदू धर्म के और भी पूज्य देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर रही थी।
हीर खान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की रहने वाली है। और ये पहले से ही हिंदू धर्म के बारे में और हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के बारे में बहुत ही गलत बोलती थी।
इनके कुछ और वीडियो हमने देखें जिससे पता चला की ये पहले से ही हिंदू धर्म के बारे में गलत विचार रखती थी।
इन्होंने अपने एक वीडियो में रवीश कुमार, अभिसार शर्मा, और पुण्य प्रसून बाजपेई को अपनी प्रेरणा मानती हैं।
देखें वडियो
J!hadi Heer Khan is a Big Fan of Ravish kumar,Abhishar Sharma and Punya Prasoon Bajpeyi!
That's why she is having this much of Venom for Hindus and Hindu Gods. #ArrestHeerKhanpic.twitter.com/ceEkz0GoZ6— प्रिया राठौड (@lokarlorajniti) August 25, 2020
इस वीडियो के वायरल होने के और उत्तर प्रदेश के पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए हीर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है
"सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी से संबंधित वीडियो का संज्ञान लेकर थाना खुल्दाबाद में अभियोग पंजीकृत करके वीडियो को पोस्ट करने वाली अभियुक्ता सना उर्फ हीर को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया ।"@Uppolice @dgpup @ADGZonPrayagraj pic.twitter.com/jmdDH4XtZH
— PRAYAGRAJ POLICE (@prayagraj_pol) August 25, 2020
इस तरह से उत्तर प्रदेश की पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करके एक स्वागत योग्य काम किया है।