Uttar PradeshSant kabir nagar

आसमान में दिखी रहस्यमई तस्वीरें

आज दिनांक 2/4/2024 को एक रहस्यमयी तस्वीर देखने को मिली। रहस्यमयी तस्वीर की घटना लगभग 7:30 बजे के आसपास की है, जिसमें एक साथ एक सीधी लाइन में लगभग 40 तारों के शक्ल की तस्वीर चलती हुई दिखाई दी। यह खगोलीय घटना बहुत अद्भुत थी जिसे देखकर छोटे-छोटे बच्चे ताली बजाकर आनंद ले रहे थे।