उत्तर प्रदेश सरकार ने किया स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन, बिना वारंट गिरफ़्तारी, भी हो सकेगी
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 जून को विशेष सुरक्षा बल के गठन को मंजूरी दे दी थी.
ए डी जी स्तर का अधिकारी उत्तर प्रदेश एस एस एफ का मुखिया होगा और इसका मुख्यालय लखनऊ मे होगा इसकी अधिसूचना शासन की ओर से जारी हो गई है. यूपी एसएसएफ (UP SSF) को ढेर सारी शक्ति दी गई है. बिना वारंट गिरफ्तारी और तलाशी की पॉवर एसएसएफ को मिली है. बिना सरकार की इजाज़त के एसएसएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कोर्ट भी संज्ञान नहीं लेगी. बता दें महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों, दफ्तरों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी एसएसएफ के पास होगी. प्राइवेट कंपनियां भी पेमेंट देकर इसकी सेवाएं ले सकेंगे.