Uttar Pradesh

बालूशासन में लगाया गया जागरूकता शिविर

आज दिनांक 11/10/ 2022 को जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा के मार्गदर्शन एवं ए डी ओ एजी नरेंद्र यादव के सानिध्य में जगनंदन वर्मा एवं संजय यादव के नेतृत्व में ग्राम बालू शासन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संत कबीर नगर द्वारा चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम को एक संगोष्ठी के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया।

बैठक में ग्राम बालू शासन के ग्रामीणों को जगनंदन वर्मा द्वारा जागरूक किया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत चूहा एवं छछूंदर नियंत्रण कार्यक्रम पर इन्होंने विशेष प्रकाश डाला। इनकी बातों को ग्रामीणों ने बहुत अच्छे ढंग से सुना ‌साथ ही ग्रामीणों को बताया गया कि अपने घरों के आसपास स्वच्छता का ध्यान रखा जाए मच्छरों से बचने के लिए पूरी वाह वाली कमीज, पेंट पहना जाए ,साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए ,खुले में शौच न  किया जाए, साबुन से हाथ धोने की आदत डाला जाय। इस अवसर पर गांव के अरविंद राय, हरिराम राय, शंकर राय, घूरे साहनी यदुवंश, सुभाष, पिन्टू ,सुशील पांडेय, रामरती ,प्रेमशीला , फूलमती सहित गांव की अनेक महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।

 

%d bloggers like this: