Popular

नोकिया ने लंबे इंतजार के बाद अपना बजट स्मार्टफोन Nokia 2.4 भारत में किया लॉन्च

नोकिया ने लंबे इंतजार के बाद अपना बजट स्मार्टफोन Nokia 2.4 भारत में लॉन्च कर दिया है। डुअल रियर कैमरा और 4,500mAh की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी से लैस नोकिया 2.4 के 3GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरियंट को कंपनी ने भारत में 10,399 रुपये में लॉन्च किया है। नोकिया के इस धांसू फोन को आप नोकिया इंडिया वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं।

नोकिया 2.4 की सेल 4 दिसंबर से फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन के साथ ही ऑफलाइन यानी रिटेल स्टोर पर भी पर शुरू होगी। नोकिया इस फोन के साथ ही मिड रेंज में Nokia 3.4 भी लॉन्च करने वाली थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। माना जा रहा है कि नोकिया आने वाले समय में नोकिया 3.4 लॉन्च करेगी।

Nokia 2.4 की स्पेसिफिकेशंस
नोकिया के इस धांसू बजट फोन नोकिया 2.4 की खूबियों की बात करें तो ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड इस फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले लगी है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। नोकिया ने इस फोन के साथ 2 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स का दावा किया है, जिसमें Android 11 और Android 12 इंक्लूड हैं। नोकिया 2.4 में octa-core MediaTek Helio P22 SoC प्रोसेसर लगा है। इस फोन को कंपनी ने 64 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है, जिसे आप मेमरी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।bynbt