जिला एवं सत्र न्यायालय संत कबीर नगर परिसर में अधिवक्ता परिषद के प्रदेश महामंत्री शीतल गौड़ व मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह ने ” राष्ट्र- हित मे अधिवक्ताओं की भूमिका” पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री शीतल गौड़ ने सम्बोधित करते हुए विस्तार से बताया कि सरकार ने दंगामुक्त,अपराध और अपराधी मुक्त प्रदेश की “स्थापना” और शिक्षा और व्यापार तथा विकास और विश्वास का वातावरण निर्मित किया है । केंद्र के तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसान व मजदूर, गरीब लोगों को मिला है । महामारी से जनता को सफलतापूर्वक निजात दिलाई है । सबके रोटी, कपडा और मकान के सपने पूरे हुए हैं । उन्होंने अधिवक्ताओं और विद्वत समाज का आवाहन करते हुये कहा कि हम सबकी सामाजिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए सरकार के उपलब्धियो कि चर्चा कर जनजागरण करना और जबाबदेह सरकार को लाना होगा , ताकि कारोबार, रोजगार और सबको शिक्षा, स्वास्थ्य , सुरक्षा की गारंटी मिल सके और सबका साथ,सबका विश्वास ,सबका विकास का कथन चरितार्थ हो ।
अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष बलराम राय ने कहा कि अधिवक्ता समाज मतदान के लिए लोगो को जागरूक करने कार्य करेगा।गोष्ठी मे उपस्थित अधिवक्ताओं ने संयुक्त तौर पर अपने विचार रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लोकतंत्र के महापर्व की तरह मनाने और शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरण अभियान चलाने का संकल्प लिया।
प्रमुख रूप से राम नाथ तिवारी,शशि कुमार ओझा,जगदीश प्रसाद पाण्डेय,सत्येंद्र पाण्डेय,राणा रविन्द्र सिंह,आनंद राय, विजय बहादुर सिंह ,हेमन्त मिश्र,प्रदीप प्रजापति,रवीश श्रीवास्तव, वीरेंद्र मिश्र,रोहित तिवारी,सुशांत मिश्र,राजेश सिंह,निरंजन सिंह,सत्यनरायन सिंह,सुरेंद्र दूबे , प्रभाकर मिश्र , घनश्याम तिवारी ,स्वामी नाथ त्रिपाठी, मिथलेश यादवआदि लोग उपस्थित रहे।