Sant Kabir NagarUncategorized

यूपीएससी परीक्षा में राधा मोहन पाण्डेय की 685 वीं रैंक

संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा 2021 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है इसमें 685 कैंडिडेट पास हुए हैं। कहते हैं कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता इसके दम पर चाहे कितनी भी मुश्किल मंजिल हो उसे प्राप्त किया जा सकता है उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के रहने वाले राधा मोहन पांडे ने यूपीएससी परीक्षा में 688 वी रैंक प्राप्त कर पूरे परिवार एवं गांव का नाम रोशन किया है।

685 रैंक प्राप्त करने वाले राधा मोहन पांडे संत कबीर नगर की बालू शासन गांव के रहने वाले हैं इनकी प्रारंभिक शिक्षा बस्ती जनपद से हुई इनकी पिता एक शिक्षक थे माता-पिता एवं  गुरुजनों की प्रेरणा से इन्होंने सिविल सेवा की तैयारी प्रारंभ की। इनका परिश्रम रंग लाया पहले कानूनगो, समीक्षा अधिकारी , का पद सुशोभित कर चुके हैं कहते हैं होनहार बिरवान के होत चिकने पात यह कहावत उचित है । आई ए एस बनने बनने की तमन्ना थी और आईएएस बन गए। आईएएस की बात सुनते ही गांव में खुशी का माहौल है इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुजन एवं मित्रों को दिया है गांव के समस्त नागरिक इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

%d bloggers like this: