आलोक बने महामंत्री, कन्हैया अध्यक्ष
HRPG में संपन्न हुआ छात्रसंघ का चुनाव
संत कबीर नगर:जनपद के प्रतिष्ठित महाविद्यालय हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज 27 अक्टूबर को छात्रसंघ का चुनाव संपन्न हुआ।कोरोना महामारी की वजह से छात्रसंघ चुनाव स्थगित चल रहे थे।महाविद्यालय परिवार ने इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव कराने का निर्णय लिया और कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ। 31 छात्रों ने आजमाई थी अपनी किस्मत।मतदान गणना के पश्चात समर्थकों में बहुत ही जोश और उल्लास था।
छात्रसंघ चुनाव के परिणाम शाम 6 बजे तक आ गये जिसमें आलोक राय ने महामंत्री, कन्हैया यादव अध्यक्ष, निधि त्रिपाठी उपाध्यक्ष और शिवचंद प्रजापति पुस्तकालय मंत्री पद पर परचम लहराया।
अध्यक्ष बने कन्हैया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त देकर जीत हासिल की।
महामंत्री बने आलोक राय अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीपक यादव को 264 मतों से शिकस्त दी। आलोक राय ने 586 मत प्राप्त किए।
उपाध्यक्ष बनीं निधि त्रिपाठी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ध्वज तले चुनाव जीत लिया।
पुस्तकालय मंत्री ने 654 मत से जीत हासिल की।
@team thenews24×7.com