Sant Kabir Nagar

DM दिव्या मित्तल व पुलिस निरीक्षक ने किया संयुक्त निरीक्षण

 

संत कबीर नगर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा संयुक्तरुप से जनपद में चल रही हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा को सफल, शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल ढंग से नकलविहीन एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केंद्र मौलाना इंटर कॉलेज, हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद, नेहरू कृषक इंटर कॉलेज खलीलाबाद, रेखा पाठक संकटा प्रसाद इंटर कॉलेज मड़या खलीलाबाद, रामविलास आचार्य इंटर कॉलेज मगहर का परीक्षा के दौरान भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने परीक्षा की सुचिता एवं पारदर्शिता बनाये रखने के दृष्टिगत स्कूल के प्रबन्धकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा कक्षों तथा प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के डबल लॉक को देखा, उन्होंने संबंधित प्रधानाचार्याे को निर्देश दिए कि परीक्षा को सुचितापूर्ण संपन्न कराना है। इसको देखते हुए सीसीटीवी कैमरे पूर्णतया संचालित रहें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरे हमेशा अपडेट रहे तथा परीक्षा के दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि पर पूर्णतयः प्रतिबन्ध रहे साथ ही परीक्षा केन्द्रों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन की मंशानुरूप पारदर्शिता के साथ परीक्षा की शुचिता बनाये रखते हुए नकलचियों पर पैनी नजर रखी जाए, कोई भी परीक्षार्थी अगर नकल करते हुए पाया जाए तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

%d bloggers like this: