जिस कंपनी ने बनाया था भारत को गुलाम, अब एक भारतीय ही बना उसका मालिक
- जिस कंपनी ने बनाया था भारत को गुलाम, अब एक भारतीय ही बना उसका मालिक
76th Independence Day: भारत को गुलामी की बेड़ियां पहनाने में ईस्ट इंडिया कंपनी का नाम महत्वपूर्ण है. इसी कंपनी ने मुगल बादशाह से व्यापार करने का अधिकार हासिल किया और तमाम तिकड़मों के दम पर धीरे-धीरे देश को गुलाम बनाते चली गई. 1857 के बाद ब्रिटिश साम्राज्य ने भारत का नियंत्रण अपने हाथों ले लिया था, लेकिन उसके पहले करीब दो सदियों तक इस कंपनी ने भारत पर शासन किया था.
- भारत पर सदियों तक रहा ईस्ट इंडिया कंपनी का राज
- जहाज लूटने से हुई थी कंपनी के कारोबार की शुरुआत
The East India Company: पूरा देश आज सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ (Happy Independence Day 2022) मना रहा है. इसके उपलक्ष्य में पिछले साल भर से देश में ‘आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav)’ मनाया जा रहा है. 15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने के बाद से अब तक भारत की यात्रा बड़ी रोचक रही है. इन 75 सालों के दौरान भारत एक बड़ी आर्थिक ताकत बनकर उभरा है. भारत की बढ़ती आर्थिक हैसियत का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि जिस ‘ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company)’ ने भारत को गुलाम बनाया था, आज एक भारतीय बिजनेसमैन (Indian Businessman) ही उस कंपनी का मालिक बन बैठा है.
दो सदियों तक रहा भारत में कंपनी राज
ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) का नाम भला कौन भारतीय नहीं जानता होगा! जिस किसी ने 8वीं-10वीं तक भी इतिहास पढ़ा है, उसे इस कंपनी का नाम भली-भांति ज्ञात होगा. यहां तक कि जो लोग कभी स्कूल नहीं गए, वे भी कंपनी राज (Company Raj) के नाम से ईस्ट इंडिया कंपनी से गाहे-बेगाहे अवगत हैं. 17वीं सदी की शुरुआत में यानी सन 1600 ईस्वी के आस-पास भारत की जमीन पर पहला कदम रखने वाली इस कंपनी ने सैकड़ों साल तक हमारे देश पर शासन किया. 1857 तक भारत पर इसी कंपनी का कब्जा था, जिसे कंपनी राज के नाम से इतिहास में पढ़ाया जाता है। सौजन्य से आज तक।