लगा चौपाल सुनी समस्या और निदान करने का दिया भरोसा
संत कबीर नगर
प्रदेश की महिला कल्याण विकास एवं पुष्टाहार मंत्री तथा बस्ती मंडल की प्रभारी श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने बघौली ब्लाक के बालू शासन गांव में स्थित हरिद्वारराय इंटर कॉलेज के प्रांगण में सर्वप्रथम वृक्षारोपण कर स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया भीषण गर्मी में एकत्रित गांव के नागरिकों से कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र एवं प्रदेश सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से गांव गव जाकर चौपाल लगाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लेने का भी निर्देश दिया
राज्य मंत्री ग्रामीण विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि गरीबों को मुफ्त में राशन उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना कन्या सुमंगल योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न होने पाए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए चौपाल में महिलाओं की गोद भराई कर बच्चों को अन्नप्राशन कराते हुए पुष्टाहार वितरित किया गया । इस अवसर पर मेहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी डीएम श्रीमती दिव्या मित्तल एसपी सोनम कुमार ,सीडीओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री महेंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ,बीडीओमहावीर सिंह, सहित प्रधान प्रतिनिधि पिंटू राय, इंद्रदेव राय ,सुरेंद्र राय, शिव शंकर राय, राम सिंह राय, राधेश्याम राय, हरीश राय अनिल कुमार राय, अरविंद कुमार राय अंबिका राय जितेंद्र साहनी बैजू साहनी रामसूरत साहनी सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।