अमेरिका ने एक हजार से अधिक चीनी छात्रों और शोधार्थियों का वीजा किया रद्द
अमेरिका ने कहा है कि उसने सुरक्षा जोखिम माने जाने वाले एक हजार से अधिक चीनी छात्रों और शोधकर्ताओं का वीजा रद्द कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा है कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप द्वारा 29 मई को हस्ताक्षरित घोषणा पत्र के अधिकृत फैसले से वीजा रद्द किए गए हैं।
ट्रंप प्रशासन ने चीन के विद्यार्थियों पर आरोप लगाया है कि वे अपने देश की अर्थव्यवस्था और सैन्य क्षेत्रों को विकसित करने के लिए बौद्धिक सम्पदा चुराने अमेरिका आते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2018-19 में अमेरिकी विश्वविद्यालयों में चीन के लगभग तीन लाख 70 हजार छात्रों ने दाखिला लिया था।