World News

ब्राजील के पेट्रोपोलिस शहर में लगभग 171 लोगों की मौत, 120 से अधिक लोग लापता

ब्राजील के रियो डी जेनेरो के पेट्रोपोलिस शहर में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 171 लोगों की मौत हो गई है और 120 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं।

लगभग 900 लोगों को अस्‍थायी शरणस्‍थलों में भेजा गया है. विशेष बचाव दल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से आपातकालीन टीम के काम में बाधा आ रही है। पांच दिन से चल रहे राहत और बचाव कार्य के लिए स्‍थानीय निवासियों, स्‍वयंसेवकों और श्‍वान दल की मदद भी ली जा रही है।
बाढ़ में बह गये वाहनों में से रविवार को 3 सौ से अधिक वाहनों को फिर से ढूंढा गया। शुक्रवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई दौरा करने के बाद राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो ने कहा कि शहर भारी विनाश से पीड़ित है।

सोर्स डी डी न्यूज