Sant kabir nagarKanoon

लोक अदालत में कुल 20819 मामले हुए निस्तारित

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकान्त शुक्ल की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर जिला जज द्वारा शुभारम्भ करते हुए हर घर तिरंगा अभियान की रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।

लोक अदालत में बैंक द्वारा कुल 788 मामलों में कुल 74469424/- रूपये की ऋण वसूली की गयी। इसी प्रकार न्यायालयों में कुल 2949 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 11166830/-रूपये का अर्थदण्ड एवं 9225000/- रूपये का प्रतिकर एवं 1892614/- रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया। इसी प्रकार प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग में कुल 17076 मामलों का निस्तारण किया गया।

 

न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त शुक्ल की कोर्ट में कुल 10 मामलों का निस्तारण करते हुए 1600/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया।

पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना अधिकरण श्री आशीष जैन की कोर्ट में कुल 20 मोटर दुर्घटना दावा मामले, 19 अन्य वादों का निस्तारण करते हुए कुल 9225000/-रूपये प्रतिकर दिलाया गया। पीठासीन अधिकारी परिवार न्यायालय राम नगीना यादव के कोर्ट में कुल 13 मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया।

अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत अनिल कुमार वशिष्ठ की अदालत में कुल 41 प्रकीर्ण फौजदारी मामलें, स्पेशल जज एससी/एसटी दिनेष प्रताप सिंह की कोर्ट में कुल 08 मामलों का निस्तारण करते हुए 600 रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। अपर जिला जज पाक्सो जैनुद्दीन अंसारी की कोर्ट में कुल 01 मामले का निष्पादन किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार सिंह की कोर्ट में कुल 934 फौजदारी मामलों का निस्तारण करते हुए 130960/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया, इसके अतिरिक्त एनआई एक्ट के 06 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 1517320/- की धनराशी परिवादी को दिलायी गयी। सिविल जज सीनियर डिविजन हरिकेश कुमार की कोर्ट में 06 उत्तराधिकार मामलें का निस्तारण करते हुए 1892614/- रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया इसके अतिरिक्त 05 अन्य सिविल तथा 459 चालानी मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 460 वाद का निस्तारण किया गया और 63410/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया।

सिविल जज जू0डि0 प्रभात कुमार दुबे द्वारा कुल 247 फौजदारी मामलों का निस्तारण करते हुए 42260/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया।

न्यायिक मजिस्ट्रेट अजीत कुमार मिश्रा द्वारा कुल 602 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 22200/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। सिविल जज जू0डि0 (एफटीसी द्वितीय) मो0 फराज हुसैन द्वारा 552 मामलों का निस्तारण करते हुए 163180/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया।

 

25000/- रूपये का दिलाया गया मोटर दुर्घटना प्रतिकर।

11166830/- रूपये अर्थदण्ड एवं 74469424/- रूपये की हुयी बैंक ऋण वसूली।

1892614/- रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र जारी।

पुलिस विभाग द्वारा कराया गया कुल 2235 वादों का निस्तारण।

 

इस अवसर पर न्यायालय के अधिकारीगण के अलावा स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष ए0 के0 रवि, उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह तथा कर्मचारीगणों में श्यामबिहारी शुक्ला, अरविंद कुमार राय, अनिल राय, संतोश यादव, बृजेश सिंह, नागेन्द्र यादव, कुन्दन आदि एवं जिला प्राधिकरण से रामयज्ञ चौधरी, राम भवन चौधरी, विद्याधर, जयशंकर यादव, हरिशंकर चौधरी, विरेन्द्र कुमार, बलदेव एवं नीरज समेत अन्य पराविधिक स्वयं सेवकगण सहित तमाम वादकारीगण उपस्थित रहें।

%d bloggers like this: