पवन एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे
नासिक के पास पवन एक्सप्रेस वे के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए । यह घटना दोपहर 3:00 बजे के बाद की है इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।रेलवे के अधिकारी ने कहा कि यात्रियों के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। ये सीएसएमटी में 022-22694040 और 022-67455993, नासिक रोड में 0253-2465816, भुसावल में 02582-220167 और आपदा प्रबंधन कक्ष के लिए 5417किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।