World News

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने मॉस्‍को में रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लामिदिर पुतिन से मुलाकात की

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने, यूक्रेन संकट पर विचार-विमर्श के लिये, कल मॉस्‍को में रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लामिदिर पुतिन से मुलाकात की। इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने क्रेमलिन में हुई बैठक की पुष्टि की है। कुछ दिन पहले ही श्री बेनेट ने रूस और यूक्रेन दोनों के नेताओं से फोन पर बातचीत की थी। इजराइल ने संकट के समाधान के लिए मध्‍यस्‍थता का प्रस्‍ताव किया है। इजराइल में बडी संख्‍या में रूसी मूल के लोग रहते हैं।

श्री बेनेट के साथ इजराइल के आवासन मंत्री ज़ेव एल्किन, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एयाल हुलाता और कूटनीतिक सलाहकार शिमरित मेयर भी थे।

सोर्स डी डी न्यूज