Uncategorized

ईकेवाईसी के लिए बालू शासन में लगा कैंप

संत कबीर नगर संवाददाता

विकासखंड बघौली के अंतर्गत बालू शासन गांव मे केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिन पात्र किसानों का ईकेवाईसी नहीं हुई थी , के लिए ADO AG बघौली के मार्गदर्शन में एक कैंप का आयोजन किया गया।इस कैंप में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों का e-kyc कराया गया। ADO,(ag,) ने कहा, कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र किसान इस योजना से वंचित न हो इसके लिए गांव गांव जाकर ईकेवाईसी के लिए कैंप लगाया जाएगा, सरकार की मंशा है कि 31 जुलाई 2022 तक सभी पात्र किसान अपना केवाईसी जरूर करवा लें। सूखे की स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपील की सभी पात्र किसान प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा जरूर करवा ले जिससे आने वाले दिनों में किसी भी दैवीय आपदा से अगर किसान बंधुओं की फसल नष्ट हो की क्षतिपूर्ति सरकार द्वारा किया जा सके। इस अवसर पर नरेंद्र यादव ,तकनीकी सहायक संजय यादव ,अरविंद राय, सुभाष रुद्रेश पांडेय,  सत्य प्रकाश राय सहित गांव के संभ्रांत लोग उपस्थित थे।

%d bloggers like this: